बीएसएफ देश की सीमाओं की रक्षा के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भी कारगर कदम उठा रहा है: पुष्पेंद्र सिंह राठौड़
बीकानेर। मां करणी बीएसटीसी महाविद्यालय नाल बीकानेर में सात दिवसीय स्काउट शिविर का समापन बीएसएफ बीकानेर सेक्टर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से आई स्काउट प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा देश की प्रथम सुरक्षा पंक्ति के रूप में बीएसएफ के जवान और अधिकारी मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल की विभिन्न जीवट भरने वाली घटनाओं को याद करते हुए बीएसटीसी छात्र अध्यापिकाओ से कहा कि वे भी देश के लिए अपने कर्तव्य का सही तरीके से पालन करें। इससे पूर्व महाविद्यालय परिसर में बीएसएफ से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया। शिविर की स्काउट गाइड प्रभारी कविता जैन ने मुख्य अतिथि को कैंप की दिनचर्या से अवगत करवाया।
छात्र अध्यापिकाओं द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र अध्यापिकाओं ने विभिन्न लोक नृत्यों भवई सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा समा बांध दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली ने बीकानेर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ का परिचय देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का बखान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं अकादमिक स्तर पर अव्वल रही छात्रा अध्यापिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में शाला प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली एवं निदेशक माणकचंद व्यास ने डीआईजी बीएसएफ बीकानेर सेक्टर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
Add Comment