बीएसएफ ने भारत पाक अर्न्तराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन सहित चार तस्करों को लिया गिरफ्त में, जोधपुर की एनसीबी टीम को सौंपी जांच
बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल ने भारत पाक अर्न्तराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी का किया भंडाफोड़ किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल, की सामान्य शाखा की सूचना के आधार पर एक ऑपरेशन की योजना बनायी गयी। जिसके तहत सजग सीमा प्रहरियों द्वारा सीमा क्षेत्र में 06-07 जून मध्यरात्रि को 2022 स्पेशल ऑपरेशन किया गया.

इसी ऑपरेशन के दौरान सीमा चौकी ख्यालीवाला के इलाके में तकरीबन 25 किलोमीटर पीछे एक लाल रंग का बैग मिला जिसकी तलाशी के दौरान चार पैकेट सदिग्ध हेरोइन (जिसका वजन लगभग 3.650 किलोग्राम), एव पंजाब के चार हार्डकोर ड्रग्स तस्करों को धर दबोचा तथा उन्हीं से तीन स्मार्ट फोन, एक क्रेटा कार गाडी न० PB 19N 5550 की भी बरादगी हुई।

सूत्रों की माने तो ख्यालीवाला बॉर्डर पर साढे तीन से चार किलो हेरोइन पकड़ी गई है। ये हेरोइन पाक की ओर से ड्रोन से भारतीय सीमा में फेंकी गई थी , ख्यालीवाला चेक पोस्ट के पिलर नंबर 335 के सामने फेंकी गई इस हेरोइन को बीएसएफ जवानों की सजगता से चार तस्करों सहित कब्जे में लिया गया। इन तस्करों के 5वें साथी की तलाश चल रही है। सूत्रों ने बताया कि अमृतसर क्षेत्र से PB नंबर की क्रेटा कार में सवार होकर ये तस्कर आए थे तथा बीएसएफ ने रात्रि 2:30 बजे कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल BSF का सर्च अभियान जारी है।
इसके साथ ही मौके पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम को बुलाया गया है, NCB की टीम आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Add Comment