NATIONAL NEWS

बीएसएफ ने योग दिवस पर तिरंगे में भरे योग के रंग: लक्ष्मी विलास में बीएसएफ जवानों और बावा की महिलाओं ने किया योगाभ्यास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में बीएसएफ द्वारा लक्ष्मी विलास में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

#bsf ने योग दिवस पर तिरंगे में भरे योग के रंग: जवानों और #BWWA की महिलाओं ने किया योगाभ्यास


कार्यक्रम में भारत के झंडे की छटा बिखेरते हुए बीएसएफ के अधिकारियों जवानों तथा महिलाओं ने बीकानेर बी एस एफ डी आई जी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में योग का प्रदर्शन किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिकारियों , जवानों तथा महिलाओं ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विशेष बातचीत में डीसीजी बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर बीकानेर एसएस शेखावत ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीएसएफ के 250 से अधिक जवानों तथा बीएसएफ परिवार की महिलाओं ने योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बॉर्डर एरिया पर भी सभी पोस्टों पर बीएसएफ के जवानों द्वारा योगाभ्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से योग को अंतराष्ट्रीय पटल पर पहचान मिलती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!