*बीएसएफ बीकानेर ने किया वृहद वृक्षारोपण*

आज सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर में एक बड़ा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है, पारिजात इंडस्ट्रीज (इंडिया) प्राइवेट द्वारा की गई सीएसआर गतिविधियों के तहत 300 फलदार पौधे लगाए गए व परियोजना मिशन *फल वन* – *”सभी के लिए फल”* के लिए श्रीमती राधिका आनंद के मार्गदर्शन में प्लांटोलॉजी के परामर्श से। उनके द्वारा प्रदान किए गए 5000 पौधे भी बार्डर पर तैनात सभी बटालियन को स्वंयम डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौङ ने वितरित किए ।

Add Comment