
बीकानेर।जरूरतमन्द व्यक्तियों के लिए कार्यरत लाइव रक्त सेवा संगठन बीकाणा ब्लड सेवा समिति रजि. के विधिक अनुभाग में प्रमुख विधिक सलाहकार पद पर रविवार को एडवोकेट विजय पारीक को नियुक्त किया गया।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी ने समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक की अनुशंसा पर एडवोकेट महोदय को इस पद पर मनोनीत किया।
एडवोकेट पारीक द्वारा समिति के विरुद्ध होने वाली विधिक कार्यवाहियों में समिति की ओर से पैरवी करने एवं समिति से जुड़े हुए जरूरतमन्द निर्धन व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने एवं विधिक विद्यार्थियों द्वारा अपने अनुभव हेतु इन्टर्नशिप के अंतर्गत किये जाने वाले विधिक कार्यों में विधिक परामर्श हेतु तथा विधिक अनुभव प्रमाण पत्र आदि जारी करने आदि कार्यों का निर्वहन किया जाएगा। बीकाणा ब्लड सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों और रक्तवीरों की ओर से समिति के प्रमुख विधिक सलाहकार एडवोकेट विजय पारीक को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।













Add Comment