बीकानेर। बीकानेर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बीच बीकाणा ब्लड सेवा समिति की महिलाओं द्वारा भी प्लेटलेट्स दान ने बीकानेर में नई मिसाल पेश की है।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति ने कोरोना काल में भी प्लाजमा एवम रक्तदान कर बीकानेर ही नही अपितु राज्य के अन्य स्थानों पर सेवा कार्य किया था। बीकानेर में अब डेंगू के पांव पसारने पर एक बार फिर समिति के माध्यम से प्लेटलेट्स दान का कार्य किया जा रहा है।इसी कड़ी में समिति की
रक्तदात्री सुश्री स्वाति स्वामी ने एक अनजान व्यक्ति के लिए अपना लाइव प्लेटलेट्स दान दिया।
बीकानेर के ही डेंगू से अस्वस्थ व्यक्ति के लिए ओ पॉज़िटिव प्लेटलेट्स की अति आवश्यकता होने पर समिति की पदाधिकारी रक्तदात्री सुश्री हीरल चाण्डक ने रक्तवीरों से इस पुण्य कर्म के लिए आह्वान किया। तब इस केस में समिति के फीमेल ब्लड ग्रुप की रक्तदात्री स्वाति स्वामी ने अपनी सहमति जताई और कुछ ही देर में जीवन ज्योति ब्लड बैंक में पहुँच अपने जरूरी चेकअप करवाए। सभी टेस्ट में पूर्णतया पास हो जाने पर सुश्री स्वाति ने समिति से अपने जीवन का प्रथम प्लेटलेट्स दान दिया। इस प्लेटलेट्स दान के दौरान समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के इन्द्र कुमार जी चाण्डक, विक्रम जी इछपुल्याणी मुकुंद ओझा और रक्तमित्र घनश्याम ओझा आदि उपस्थित रहे।
Add Comment