
बीकानेर। बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा वीरा डायमंड नौलखा के सहयोग से शांतिनिकेतन वृद्धाश्रम में कंपकंपाती सर्दी से राहत के लिए
30 स्वेटर का वितरण कर वृद्ध जनों को लाभान्वित किया गया ।
इसी के साथ एक केन खाने का तेल और हरी सब्जियां एवं बिस्किट्स वहां राशन हेतु दिया गया।
और साथ ही वहां उपस्थित वृद्धजनों को मिठाई और घर में तैयार किये पकोड़ो का अल्पाहार भी करवाया गया।
सभी वीरा बहनों ने वहां पहुंच कर उन सब के साथ बातचीत कर समय व्यतीत किया और तन मन धन से सहयोग कर लाभ उठाया।
लाभ लेने पहुंची वीराओ में वीरा डायमंड नौलखा, वीरा सरिता दसानी, वीरा रितु गोर, वीरा भारती गहलोत एवं हमारी दो नई सदस्याएं भी शामिल थी।
Add Comment