बीकानेर। बीकानेर के सरकारी पीबीएम अस्पताल में बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा 50 हाइजेनिक बेबी किट नवजात शिशु को जन्म के समय होने वाले संभावित संक्रमण से बचने के लिए वितरित किए गए। इस एक्टिविटी में अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा, कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा, वीरा संगीता कोठारी, वीरा डायमंड नौलखा, वीरा रितु गोर, वीरा प्रतिमा चौधरी एवं वीरा बिंदु छाजेड़ आदि शामिल थे।
Add Comment