राजकीय सेठ रावतमल बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगा शहर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चलने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर में बीकाणा वीरा केंद्र की तरफ से दंत एवं चर्म रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के अंतर्गत 100 बच्चों व स्टाफ की जांच की गई। डॉ० आशु मलिक के द्वारा बच्चों को सुपारी एवं तंबाकू सेवन करने से होने वाली घातक बीमारियों के बारे में जानकारी दी एवं उनसे बचने के लिए उपाय बताते हुए कहा कि रात को सोते वक्त सुपारी मुंह में रह जाने की वजह से मुंह का केंसर हो सकता है। दांतों की नियमित सफाई के लिए सुबह एवं रात को सोते वक्त ब्रश करना चाहिए तथा ब्रश करने के सही तरीके की जानकारी प्रदान की गई।
डॉ० निकिता गुप्ता ने बताया कि चर्म रोग से बचाव के लिए त्वचा की नियमित सफाई की जानी चाहिए। मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए खान पान का ध्यान रखें और मसालेदार और तली हुई चीजों का कम सेवन करें।
शिविर कार्यक्रम अधिकारी बिंदु खतरी जी ने कार्यक्रम में मदद की । प्रिंसिपल शर्मा ने मोमेंटो दे कर डाक्टरस को सम्मानित किया एवं प्रबंधक शांतिलाल बोथरा ने संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान कार्यक्रम का कार्य भार सचिव वीरा मनीषा डागा, कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा, वीरा चारु नाहटा एवं वीरा रितू गोड ने संभाला।
Add Comment