बीकानेर। पिछले साल की तरह इस साल भी दिखाना वीर केंद्र की वीर बहनों ने जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़ों का बाजार लगाया जिसमें नए पुराने सभी कपड़े एवं अन्य सामग्रियां₹5 में बांटी गई ।यह ₹5 की राशि उनके स्वाभिमान को आघात न पहुंचे इस के लिए रखी गई थी। इस बाजार से सभी लोगों ने अपनी पसंद का सामान लिया।
आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए बिस्किट के पैकेटस का एवं पटाखों का भी फ्री वितरण किया गया।
इसी के साथ आंगनवाड़ी में चार प्रेग्नेंट महिलाओं को पोषण आहार भी प्रदान किया गया । जिसमें दलिया, मखाना,मूंग दाल, गुड़ ,चना इत्यादि सामग्री के पैकेट बना करके दिए गए।
अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा सचिव वीरा मनीषा डागा, कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा ,वीरा नीलम दफ्तरी ,वीरा उर्मिला बोथरा, वीरा मधु श्री माल , वीरा सरिता दसानी आदि वीरा बहनों के अतिरिक्त सहयोगी भूमिका में उर्मिला सुराणा जी एवं आंगनबाड़ी से श्यामा जोशी एवं अन्य बहने रही।
Add Comment