बीकानेर ।बीकानेर में दिनोंदिन पैर पसार रहे कोरोना के कारण प्लाज्मा की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है। ऐसे दौर में बीकानेर की कई समाजसेवी संस्थाएं प्लाज्मा उपलब्ध करवाने की मुहिम में जुटी हुई है ।इसी कड़ी में जमीयत उलमा संस्था प्लाजमा डोनेशन के लिए विशेष रूप से प्रयासरत है सोमवार देर रात्रि पीबीएम अस्पताल में कोविड मरीज के लिए ‘ओ ‘पॉजिटिव प्लाज्मा की जरूरत पड़ने पर संस्था के सैयद अब्दुल माजिद और जमीअत उलमा के उपाध्यक्ष शराफत काका ने प्लाज्मा डोनेट किया। सैयद अब्दुल माजिद ने जहां पहली बार वही शराफत काका ने तीसरी बार अपना प्लाज्मा डोनेट किया।
जमीअत उलमा बीकानेर के सचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद कासमी ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ता शहर में जहां भी प्लाज्मा की आवश्यकता हो वहां इस मुहिम में जुड़े हुए हैं ।उन्होंने बताया कि अब तक संस्था के माध्यम से पीबीएम अस्पताल में 47 प्लाज्मा दिए जा चुके हैं। प्लाजमा डोनेशन के दौरान डॉ तहसीन अनवर ,जमीअत उलमा के मेडिकल हेल्प सदस्य सैयद इमरान तथा अब्दुल कयूम खिलजी भी मौके पर मौजूद रहे।
Add Comment