*बीकानेर की युवती का IAS में हुआ सलेक्शन, दूसरे प्रयास में ही हासिल की 91वीं रैंक*
नौरंगदेसर गाँव की युवती प्रज्ञा जाट का आईएएस में सलेक्शन हुआ है। प्रज्ञा के चाचा रामेश्वर लाल चौधरी ने बताया कि प्रज्ञा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट है। प्रज्ञा की आल इंडिया रैंकिंग 91वीं आई है। प्रज्ञा के पिता रामचन्द्र जाट रेलवे बोर्ड में सचिव पद पर कार्यरत थे। प्रज्ञा का मूल परिवार नौरंगदेसर( बीकानेर) से बिलोंग करता है। प्रज्ञा ने दूसरे प्रयास में आईएएस अफसर बनने में सफलता प्राप्त की है। प्रज्ञा के परिवार में पहले भी RAS ऑफिसर,RPS ऑफिसर,IES ऑफिसर के पद पर परिवार जन सलेक्ट हो चुके है। 24 साल की प्रज्ञा का बचपन से ही आईएएस बनने का ख्वाब था,प्रज्ञा ने दूसरे ही प्रयास में अपने सपने को हकीकत में बदल दिया।

Add Comment