NATIONAL NEWS

बीकानेर की लहरिया क्वीन बनना है तो जल्दी कीजिए रजिस्ट्रेशन, रविवार को लहरिया पहनकर करनी होगी कैटवॉक, पढ़ें ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। लहरिया क्वीन 2024 का खिताब जीतने का यह अंतिम अवसर है। अगर आप बीकानेर की लहरिया क्वीन बनना चाहती हैं तो सीजन 2 में आवेदन अभी तुरंत कर दीजिए। पुष्पलक्ष्मी ग्रुप द्वारा 17 अगस्त की दोपहर मेंहदी क्वीन 2024 प्रतियोगिता हुई। अब 18 अगस्त की दोपहर 2 बजे लहरिया क्वीन 2024 आयोजित की जा रही है। डॉ पुष्पा शर्मा ने बताया कि आज मेंहदी क्वीन के प्रतिभागियों को लहरिया क्वीन के मंच से भी पहचान प्रदान की जाएगी। लहरिया क्वीन का सीजन 2 चार आयु वर्गों में आयोजित हो रहा है। दोनों प्रतियोगिताओं की ब्रांड एम्बेसडर सांस्कृतिक आइकन व मिस मूमल 2023 गरिमा विजय हैं। गरिमा विजय की प्रेरणा से ही 2023 में संस्कृति के संरक्षण हेतु लहरिया क्वीन प्रतियोगिता शुरू की गई। प्रतियोगिता में राजस्थानी संस्कृति का परिचायक लहरिया परिधान पहनकर कैटवॉक कला का प्रदर्शन करना होता है। इसके माध्यम से हर उम्र की बच्चियों, युवतियों व महिलाओं को लहरिया क्वीन का ताज़ जीतने का अवसर मिलेगा। डॉ पुष्पा के अनुसार इंडिया सोलर व केशव गोल्ड कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी है। वहीं लक्ष्मी डायग्नोस्टिक व लक्ष्मी फार्मा लहरिया क्वीन सीजन 2 के सह-सहयोगी के रूप में सौजन्य प्रदान कर रहे हैं। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। वहीं सभी वर्गों के कुल 12 प्रतियोगियों की ताजपोशी होगी। चार सांत्वना पुरस्कार भी रखे गये हैं। इसके अतिरिक्त विजेताओं पर पुरस्कारों की बरसात होगी। डॉ पुष्पा के अनुसार प्रतियोगियों को अनिवार्य रूप से लहरिया पहनना होगा। अगर आप लहरिया क्वीन बनना चाहते हैं तो प्रतियोगिता में अवश्य हिस्सा लीजिए। आवेदन के लिए आप 76270 29329 पर कॉल कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि लहरिया क्वीन 2024 प्रतियोगिता 18 अगस्त की दोपहर 2 बजे शुरू हो जाएगी। सभी प्रतिभागियों को अनिवार्य रूप से 1:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!