इस बॉर्डर एरिया में रेल लाइन बिछाने की कवायद शुरू
छतरगढ़. सीमावर्ती क्षेत्र के समुचित विकास तथा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने के लिए कवायद चुनावी साल में परवान पर चढ़ गई है। आगामी चुनावों में राजनीतिक फायदा के लिए रेल लाइन बिछाने के लिए पूर्व में होने वाले सर्वे, आवश्यक रिपोर्ट आदि कार्य पटरी पर सरपट दौड़ रहे हैं।
अनूपगढ़ से बीकानेर वाया घड़साना, छतरगढ़ के लिए रेल लाइन बिछाने के लिए सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर तथा बीकानेर की चार सदस्यीय सर्वे टीम ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, रेल के लिए संभावित राजस्व का आंकलन, यात्री भार, मालवाहक भार आदि के बारे में जानकारी ली। सर्वे टीम में जयपुर से यातायात निरीक्षक (सर्वे) रामावतार शर्मा, जुगल किशोर शर्मा व उत्तर पश्चिम बीकानेर रेल मंडल बीकानेर से रणधीर कुमार एवंं जिला रेल विकास संयुक्त संघर्ष समिति अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा मौजूद रहे।
घड़साना व्यापार मंडल कार्यालय में विधायक संतोष बावरी, अध्यक्ष किशन दुग्गल, पूर्व जिला उपप्रमुख नक्षत्रसिंह रमाणा, व्यापार मंडल संरक्षक चन्द्रमोहन पेड़ीवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद सामसुखा सहित अन्य पदाधिकारियों ने रेल लाइन सर्वे टीम को क्षेत्र की जनसंख्या, कृषि उत्पादन, उद्योग, खनिज आदि पर आंकड़े दिए। ट्रेफिक सर्वे टीम ने अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन बिछने के बाद होने वाली संभावित यात्री एवं मालवाहक के माध्यम से संभावित राजस्व आय आकलंन भी किया। गौरतलब है कि रेल सेवा की व्यापारियों की जरूरत को लेकर राजस्थान पत्रिका पिछले चार पांच साल से लगातार समाचार प्रकाशित करता आ रहा है।
दो घंटे चली मंथन बैठक
व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन दुग्गल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कस्बे के गणमान्य नगारिकों ने रेल सर्वे टीम के साथ संवाद किए। व्यापार मंडल सचिव सतवीर गर्ग ने बताया कि अधिकारियों को आवश्यक तथ्यों से अवगत कराते हुए क्षेत्र के लिए अनूपगढ़ बीकानेर रेल लाइन आवश्यक बताया। कस्बे के नागरिक चार दशक से अधिक समय से जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे अधिकारियों के समक्ष इस मांग को उठाते रहे हैं। उन्होंनें बताया कि अनूपगढ़ क्षेत्र से आगे कहीं भी रेल लाइन नहीं हैं। इस रेल लाइन के बिछने से विधानसभा क्षेत्र के ढाई लाख लोगों के लाभान्वित होने के साथ खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा। रेल लाइन बिछने से बॉर्डर एरिया समुचित विकास के साथ सुरक्षा के बंदोबस्त भी सुदृढ होंगे।
प्रयास कर रहे हैं
अनूपगढ़ से बीकानेर वाया छतरगढ़ रेल लाइन बिछाने के लिए के साथ विभिन्न रेल लाइनों के लिए प्रयास किए जा रहें है। रेलवे की ओर से करीब 2000 करोड़ रुपए की योजना तय की गई है। रेल की संभावित 188 किमी लाइन बिछाई जाएगी। छतरगढ़, खाजूवाला, घड़साना, रावला आदि बॉर्डर के विकास के लिए रेल लाइन बिछाने कवायद तेज हो गई है।
विजयसिंह मीना डिप्टी इंजीनियर नॉर्थ वेस्ट रेलवे बीकानेर


















Add Comment