बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त की।
रानी बाजार के सूरज टॉकीज के सामने गली में एक खाली पड़े प्लाट के कमरे में 26 वर्षीय युवक ने रस्सी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक का नाम भगवाना राम पुत्र हरिकिशन उम्र 26 वर्ष है युवक बाबू होटल की गली में रहने वाला है। स्थानीय लोगो ने बताया कि युवक विवाहित है। अभी कुछ देर पहले ही गली की दुकान से कुछ सामान लेकर गया था। मौके पर कोटगेट थाना पुलिस पहुची और खिदमतगार सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों ने अपनी एम्बुलेंस की सहायता से पीबीएम पहुचाया।
घटना स्थल पर सेवादार: सोयेब, हाजी ज़ाकिर, हाजी नसीम,
मो जुनैद, ताहिर हुसैन, मो सतार, राजकुमार खड़गावत आदि मौजूद रहे।
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की इहलीला समाप्त
![TIN NETWORK](https://theinternalnews.co/wp-content/uploads/2023/11/T.I.N-Con.png)
Add Comment