NATIONAL NEWS

बीकानेर के डूंगर कॉलेज में पुलिस और छात्र नेताओं में झड़प

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर: प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों (Student Union Election) के लिए सुबह 8 बजे से मतदान चल रहा है. मतदान दोपहर एक बजे तक चलेगा. वहीं वोटिंग शुरू होते ही बीकानेर के डूंगर कॉलेज के बाहर माहौल गरमाने की जानकारी सामने आई है. यहां छात्र नेता और पुलिस आपस में उलझ गए. 

मिली जानकारी के अनुसार एनएसयूआई के रामनिवास कूकणा अपनी गाड़ी में पेम्पलेट व अन्य सामग्री लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान सीओ सदर पवन भदौरिया ने उन्हें रोक दिया. इसी को लेकर दोनों पक्ष उलझ गए. हालांकि तनाव होने पर पुलिस ने कूकणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पीछे खदेड़ दिया. इस दौरान एक बार तो तनातनी का माहौल भी बन गया. वहीं उदयपुर में कॉमर्स कॉलेज के बाहर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गड़बड़ी करने वाले 3 छात्रों को हिरासत में लिया है. 

बता दें कि आज प्रदेश की यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में दो साल बाद छात्रसंघ चुनावों (Student Union Election) के लिए मतदान (Voting) हो रहा है. मतदान को लेकर प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं. वोटिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ खुद का परिचय प्रमाण पत्र भी लाना होगा. वोटिंग कार्ड नकली या अवैध पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!