पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत बीकानेर के तीन निराश्रित बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं वीसी के माध्यम से प्रदान किए अर्थ सहित विभिन्न लाभ
REPORT BY DR MUDITA POPLI
बीकानेर। कोरोना काल में बीकानेर के तीन निराश्रित बच्चों जिनके माता पिता काल कवलित हुए हैं, को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना का लाभ दिया गया है।
इस अवसर पर वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उपस्थित रहे। बीकानेर सांसद तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस अवसर पर विशेष बातचीत में कहा कि इस योजना का उद्देश्य कोविड काल खंड में जिन बच्चों के माता पिता नहीं रहे उनकी व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से, उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और 23 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर उन्हें वित्तीय सहायता के साथ आत्मनिर्भर अस्तित्व के लिए तैयार करना है।यह वास्तव में मानवता की सच्ची सेवा है।
बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं वीसी के माध्यम से इस योजना का लाभ बच्चों को देने के दौरान जिला कलेक्टर सहित बाल संरक्षण समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बाल संरक्षण समिति से चर्चा कर बीकानेर में कोरोना के दौरान निराश्रित व अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण हेतु पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना का लाभ बीकानेर के 18 वर्ष से कम आयु के 3 बच्चों को प्रदान किया गया है। प्रशासनिक मशीनरी एवं अन्य प्रकार से इन बच्चों की सहायता करते हुए इनके सफल भविष्य निर्माण हेतु कार्य किया जाएगा।

Add Comment