दरअसल अवैध कैश की मिली थी सूचना, फिलहाल पुलिस मौक़े पर मौजूद, लाखों की जब्ती, SP तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में कार्रवाई जारी है। इस खबर को जल्दी अपडेट किया जाएगा खबर लिखे जाने तक करवाई जारी है।

उधर महाजन पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। अरजनसर चैक पोस्ट पर 2 लाख रुपए जब्त किए गए। अरजनसर चैक पोस्ट पर एक व्यक्ति से जब्त किए रुपए, रुपयों के लेन-देन का नहीं मिला कोई हिसाब-किताब, राशि जब्त कर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी।

आचार संहिता की पालना में महाजन पुलिस है अलर्ट मोड पर, जिले की सीमा पर अरजनसर व जैतपुर में 24 घंटे चल रही नाकाबंदी, पंजाब, हरियाणा से आने वाले वाहनों की हो रही सघन जांच, महाजन पुलिस ने अब तक 13 कार्रवाई में जब्त की 79.20 लाख की राशि, CI गणेश कुमार बिश्नोई ने दी जानकारी।










Add Comment