बीकानेर। जयपुर में हुई राज्य स्तर पर मेंटल अर्थमैटिक और अबेकस की प्रतियोगिता में बीकानेर के विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। शिप अबेकस बीकानेर की हेड रूपसा बोथरा ने बताया कि राजस्थान से 1500 विद्यार्थियों में से बीकानेर के 48 बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें सातवें लेवल के चिराग झावक और छठे लेवल के ग्रवित रामपुरिया ने राज्य स्तर पर चैंपियनशिप को प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 8 फर्स्ट रनरअप 4 सेकंड रनरअप 9 थर्ड रनर अप और 24 परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित हुए। सिप अबाकस की टीचर्स वीणा बुच्चा, नेहा शेखावत, टिसा पारख द्वारा विद्यार्थियों पर की गई मेहनत खूब सराहा गया।
Add Comment