खालिस्तान न कभी बना है, न कभी बनेगा और न ही कभी बनने दिया जाएगा। देश ने एक लंबे समय तक आतंकवाद का दंश सहा है। आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होती। पूरा विश्व आतंकवाद की समस्या से जूझता आ रहा है। ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा मंगलवार को बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। वे यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि देश में पिछले छह सालों से आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है. देश की सीमाएं अधिक सुरक्षित हुई हैं. अब देश को पाकिस्तान से कोई खतरा नहीं है खतरा है तो सिर्फ ‘देश में रहने वाले गद्दारों’ से जो कि नए नए मुद्दे बनाकर देश में हिंसक माहौल बना रहे हैं.
Add Comment