NATIONAL NEWS

बीकानेर:: जल्द ही बदलेगा ग्रामीण हाट का स्वरूप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट को नया स्वरूप देने की तैयारी जोरों पर है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र उप निदेशक एवं महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा एवं वृक्षित फाउंडेशन की टीम की भागीदारी से जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में चित्रकारी कला के माध्यम से नया स्वरूप दिया जा रहा है । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया कि ग्रामीण हाट लघु एवं कुटीर उद्योगों को अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित करने का मुख्य मंच है जहां दूरदराज के लोग बीकानेर के हस्तशिल्प व बुनकरों एवं कुटीर उद्योगों द्वारा बिक्री हेतु रखे गए माल को खरीदने शौक से आते हैं । ऐसे में ग्रामीण हाट में राजस्थानी सभ्यता एवं कलाकृतियां व जागरूकता संदेशों की चित्रकारी किए जाने से ग्रामीण हाट की शोभा में और चार चांद लग पाएगा । ग्रामीण हाट का स्वरूप बदलने के लिए वृक्षित फाउंडेशन को जिम्मा सौंपा गया है । वृक्षित फाउंडेशन के अध्यक्ष सोहेल भाटी द्वारा पूर्व में सिटी डिस्पेंसरी नंबर सात, स्कूलों एवं उरमूल चौराहे जैसी अनेक जगहों पर अपनी पेंटिंग से नागरिकों का मन मोहा है । इस अवसर पर अंकिता माथुर एवं शांति मैत्री संस्थान के कपिल गौड़ भी उपस्थित हुए ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!