NATIONAL NEWS

बीकानेर:: जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे टीम ऑवर फॉर नेशन का सफाई अभियान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। ऑवर फॉर नेशन द्वारा आज सुबह 7.30 बजे कड़कती सर्दी मे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सफाई अभियान के तहत सफाई की गई।टीम के कार्यकर्ता अपने सभी साधनो सहित पहुंचे तथा 26 जनवरी को ध्यान मे रखते हुए प्रांगण की सफाई की ।जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं अपने स्टाफ के साथ इस अभियान मे शामिल हुए।
लगभग 2 घंटे के श्रमदान में कार्यालय का काया पलट कर दिया गया एवं एक ट्रेक्टर कचरा डंपिंग यार्ड भेजा गया . जिला शिक्षा अधिकारी ने टीम के निस्वार्थ श्रमदान हेतु ध्यन्यवाद ज्ञापित किया है ।
इस अभियान में सुरेंद्र सिंह भाटी जिला शिक्षा अधिकारी ,सुनील बोरा एवं भूप सिंह तिवारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ,इन्दर सिंह सहायक महा प्रबंधक बीएसएनएल , डॉ एम् शैलिनी , डॉ आशु मलिक , डॉ विशाल मालिक , सीए वसीम राजा , सीए सुधीश शर्मा ,मानक व्यास, रामहंस मीणा ,शक्ति सिंह ,भवानी सिंहर् नवीन शर्मा नवीन ,वंदना शर्मा , कपिला शर्मा , तविषि दुबे , गजेंद्र सरीन , प्रोफ फारूक एवं शिक्षा विभाग के बहुत कर्मचारी शामिल हुए।

की
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!