NATIONAL NEWS

बीकानेर डाइट में हुआ शोध-शोधार्थी सम्मान समारोह – 2023 का आयोजन।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर डाइट में हुआ शोध-शोधार्थी सम्मान समारोह – 2023 का आयोजन।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) बीकानेर में सोमवार को शोध के क्षेत्र में रुचि रखने वाले शोधार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आगाज़ संयुक्त निदेशक डॉ. राजकुमार शर्मा एवं डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी द्वारा माँ वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय सर्वे शोध में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बीकानेर, टोंक, राजसमंद एवं झुंझुनूँ डाइट के चार-चार शोधार्थियों को तथा ज़िला स्तरीय, प्रभाग स्तरीय, डर्फ स्तरीय शोध के सभी शोधार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में रविकांत शर्मा, सीताराम ‘सितारा’, रेखा चौधरी, भूराराम भादू, संतोष कुमार, आनंद पारीक, जगदीश प्रसाद, ओमप्रकाश साध, संजय खत्री, जगदीश जाट, मुक्ता तैलंग, महावीर ढाका आदि बीकानेर जिले के अनेक शोधार्थियों को संयुक्त निदेशक एवं डाइट प्राचार्य के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिला। डॉ. शर्मा ने संबोधित करते हुए शोध की बारीकियों पर प्रकाश डाला। प्राचार्या ने डाइट द्वारा किए गए नवाचारों से अवगत कराते हुए सभी का आभार प्रकट किया। मंच संचालन इस कार्यक्रम के आधार स्तंभ राजेंद्र भांभू एवं लक्ष्मीनारायण स्वामी ने किया तथा राजेंद्र बिश्नोई का सराहनीय सहयोग रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!