बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अंबरीष शरण विद्यार्थी ने आज की राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से मुलाकात की
एवं बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर प्रो.
विद्यार्थी ने विश्वविद्यालय की वर्तमान प्रगति स्थिति, शैक्षिणक गतिविधियों, नवीनतम कार्य योजनायों और शैक्षिक उन्नयन सें संबंधित अपनी प्राथमिकताओं के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बीटीयू अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के माध्यम से प्रदेश के उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के अकादमिक विकास के अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास और उच्च शिक्षा के गुणात्मक मापदंडों के आवश्यक निर्धारण पर प्रतिबद्धता प्रकट की। इस अवसर पर राज्यपाल श्री मिश्र ने दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रदान की प्रो. विद्यार्थी की राज्यपाल से यह शिष्टाचार भेंट वार्ता थी।










Add Comment