NATIONAL NEWS

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में 21 दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का समापन एवं परितोष वितरण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में 21 दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर अंबरीश शरण विद्यार्थी ने की । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की क्या महत्वता है इस कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थी नए माहौल में कैसे कैसे अपने आप को ढाल पाता है। वह वार्षिक स्कीम से सेमेस्टर स्कीम में आता है तो यहां कोर्स को कैसे अडॉप्ट कर पाता है ।इस कार्यक्रम में कराए जाने वाली गतिविधियों से उसमें टीम स्पिरिट आती है तथा अपने आप को एक्सपोज कर पाता है। इस में दिए जाने वाले एक्सपर्ट टॉक से रहे नई तकनीकी को सीख पाता है तथा उसका कैसे उपयोग किया जाए इसे भी समझ पाता है। साथ ही साथ अपनी यूनिवर्सिटी को वह जान पाता है।
उन्होंने बताया कि किसी भी गतिविधि में जितना उतना जरूरी नहीं है जितना कि उसमें पार्टिसिपेट करना अर्थात उस में भाग लेना। इसके साथ साथ उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को भी साझा किया।
इसके पश्चात डॉ अनु शर्मा ने 21 दिवसीय कार्यक्रम में हुई गतिविधियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के रूप में दिखाया तथा यह बताया कि सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक इसमें भाग लिया और विजेता भी बने। डॉ अनु शर्मा एवं गायत्री शर्मा ने विजेताओं के पुरस्कार की घोषणा की तथा कुलपति महोदय द्वारा सभी को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
डा शिखा ने बताया की इस कार्यक्रम के भविष्य में क्या लाभ होंगे इस कोर्स के दौरान आपको काफी कुछ सहायता मिलेगी अंत में डॉ गायत्री शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से ही इस कार्यक्रम को हम समापन की और ना पाए हैं और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। का संचालन कार्यक्रम का संचालन डॉ अनु शर्मा एवं डॉ गायत्री शर्मा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!