NATIONAL NEWS

बीकानेर नापासर में’अवैध मादक पदार्थों की धरपक्कड” के तहत की गई कार्यवाही 15 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका सहित अभियुक्त गिरफ्तार! पढ़े ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर: श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आई. पी. एस. श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गोतम आई. पी. एस. श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर श्री हरि शंकर आई. पी. एस. के निर्देशानुसार व श्रीमान वृत्ताधिकारी वृत्त सदर बीकानेर श्रीमती शालिनी बजाज आर. पी. एस निकर सुपरविजन में मन थानाधिकारी महेश कुमार पुलिस निरीक्षक के ने 1/2 मा महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर द्वारा चलाये जा रहे एक दिवसीय विशेष अभियान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डॉमिनेन्व हेतु मन थानाधिकारी महेश कुमार पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा आज दिनांक 08.04.2023 को दौराने गश्त पीपल गट्टा के पास रामसर में अभियुक्त ओमप्रकाश कस्वां पुत्र रतीराम जाति जाट उम्र 36 वर्ष निवासी रामसर पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर को एक प्लास्टिक के कटटे में अवैध 15 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त छिलका सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ओमप्रकाश के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान श्री विक्रम सिंह पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाल द्वारा शुरु किया गया।

कार्यवाही टीम की भूमिका :-

  1. महेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नापासर
  2. श्री राजेश कुमार हैड कानि. पुलिस थाना नापासर 3. श्री कृष्ण कुमार हैड कानि. पुलिस थाना नापासर
  3. श्री बलवान कानि. 939 पुलिस थाना नापासर 5. श्री सुमीत कुमार कानि पुलिस थाना नापासर
  4. श्री विजयपाल कानि. पुलिस थाना नापासर
  5. श्री भारमल कानि. पुलिस थाना नापासर 8. श्री गंगाधर कानि. पुलिस थाना नापासर

प्रकरण में विशेष भुमिका श्री विजयपाल कानि पुलिस थाना नापासर की रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!