बीकानेर। नोखा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात एक पिकअप को जब्त किया, जिसमें 250 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नोखा थाना पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया। सीआई अमित स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रासीसर गांव स्थित भारतमाला रोड पर संदिग्ध वाहन की घेराबंदी की। जांच के दौरान पिकअप में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाई गई, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने पिकअप के साथ बाड़मेर जिले के रहने वाले चार आरोपियों— रमेश, सुरेश, कैलाश और धोलाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। ये सभी रामसर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा, तस्करों की सहायता कर रही एक स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की सख्त नजर
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
बीकानेर: नोखा पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार

Add Comment