बीकानेर:: प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा”को लेकर केंद्रीय , नवोदय सहित सीबीएसई के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियोंमें रहा खासा उत्साह
बीकानेर।प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 5 वें संस्करण में बीकानेर के केंद्रीय नवोदय सहित सीबीएसई विद्यालयों के विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला।
बीकानेर के केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सरजीत सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय में कक्षा 2 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु कक्षा कक्षों तथा लाइब्रेरी इत्यादि में लगभग 1200 विद्यार्थियों ने
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए बच्चे लालायित रहते हैं।
इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों से बातचीत में
विद्यालय की छात्रा निकिता चौधरी ने कहा कि वे अपने जीवन में प्रधानमंत्री मोदी की इस बात को अंगीकार करना चाहेंगी कि परीक्षा जीवन का अंग है तथा इसके प्रति तनाव शरीर और मन दोनों को नष्ट करता है।
विद्यालय की छात्रा प्रियंका चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सुनना बहुत सकारात्मक रहा उनकी दी हुई सीख पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया तथा विभिन्न एप्स का सकारात्मक उपयोग करने का सुझाव दिया है, वह अपने आप में विशिष्ट है। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री की सलाह मानते हुए हुए गेम्स के स्थान पर इस नवीन तकनीकी का अपनी पढ़ाई में उपयोग करेंगी।
विद्यालय के छात्र केशव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से ऐसा लगता है कि हम आने वाली सभी परीक्षाएं आसानी से दे सकेंगे।
एक अन्य बालक आयुष बिश्नोई ने कहा कि लॉकडाउन में रहने के दौरान परीक्षा से डर बढ़ गया था परंतु प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य से फिर से जीवन में उत्साह का संचार हुआ है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पर चर्चा में भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावकों ने वर्चुअल तौर पर भागीदारी की।इस आयोजन के लिए बीकानेर के केंद्रीय विद्यालय आर्मी पब्लिक स्कूल और नवोदय विद्यालय द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई थी।

Add Comment