NATIONAL NEWS

बीकानेर प्रेस क्लब की दौड़ और शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर,17 दिसम्बर। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वावधान में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के तहत शनिवार को दौड़ व शतरंज के मुकाबले खेले गये। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में 100 मीटर दौड़ में पिछली बार के विजेता अनिल रावत ने अपने खिताब को बरकरार रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जयनारायण दूसरे तथा गिरीश श्रीमाली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में खेली गई शतरंज प्रतियोगिता में मुकेश पुरोहित को चार अंकों के साथ विजेता घोषित किया गया। गुलाम रसूल ने तीन अंकों के साथ दूसरा, महेन्द्र मेहरा ने तीसरा तथा बलदेव रंगा ने चौथा स्थान प्राप्त किया। मधुप वशिष्ट ने पांचवा, अजीज भुट्टो ने छठा, रोशन बाफना ने सातवां स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता का आगाज नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद व महावीर रांका ने मोहरे खेलकर किया।शतरंज प्रतियोगिता में चीफ आर्बिटर रामकुमार व सहायक के रूप में भानू प्रताप मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सुशील चौधरी की भूमिका अहम रही। ——-

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!