बीकानेर बार एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन देकर गोवर्धन सिंह मामले में पैरवी करने वाले अधिवक्ता हनुमान सिंह परिहार तथा अन्य को परेशान न करने की मांग की है
बीकानेर। बीकानेर बार एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन देकर गोवर्धन सिंह मामले में पैरवी करने वाले अधिवक्ता हनुमान सिंह परिहार तथा अन्य को परेशान न करने की मांग की है।
बीकानेर बार एसोसिएशन के सचिव राजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि गोवर्धन सिंह के विरुद्ध दर्ज एफ. आई.आर. संख्या 39 / 2010 पुलिस थाना कोटगेट, बीकानेर एवं एफआईआअर संख्या 47 / 2010 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर में पैरवी करने वाले तथा सहयोगी अधिवक्ता हनुमान सिंह पड़िहार वगैराह अन्य अधिवक्तागण को अनुसंधान में बेवजह / नाजायज परेशान किया जा रहा है तथा साथ ही अन्य सहयोगी अधिवक्तागण एवं अधिवक्तागण के परिवारजन को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है, इस कृत्य की सूचना बार एसोसिएशन, बीकानेर को प्राप्त हुई है तथा पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की अनावश्यक रूप से पैदा की जा रही अड़चनें एवं अधिवक्तागण के परिवारजन को तंग परेशान करने के कृत्य से समस्त अधिवक्तागण में रोष व्याप्त है। इसलिए आपसे निवेदन किया जाता है कि इन प्रकरणों में दुर्भावनापूर्वक सहयोगी अधिवक्ता के विरूद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल में लाने से पूर्व बार एसोसिएशन, बीकानेर को सूचित करने का श्रम करें एवं यदि बीकानेर के किसी भी अधिवक्ता ने बतौर एडवोकेट पैरवी की है तो संबंधित अधिवक्ता व उसके परिवारजन को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए।

यदि किसी भी अधिवक्ता के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित होती है तो ऐसे अधिवक्ता को 15 दिवस का पूर्व नोटिस दिया जाए साथ ही साथ बार एसोसिएशन, बीकानेर को इस हेतु सूचित किया जाए। ज्ञापन की प्रति बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है।

Add Comment