बीकानेर। बीएसएफ केंपस में 25 बेड के कोविड केयर सेंटर, 5 बेड के आईसीयू सेंटर तथा विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था जवानों हेतु की गई है ।बीकानेर बीएसएफ केंपस के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कोरोना काल में बीएसएफ कैंपस में 25 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर पिछले डेढ़ साल से चलाया जा रहा है। कोरोना की इन आपात परिस्थितियों में इस कोविड-19 सेंटर की स्थापना इस उद्देश्य से की गई है ताकि पीबीएम अस्पताल में आमजन का इलाज आराम से हो सके तथा बीएसएफ अपने जवानों को वह सुविधा यही मुहैया करा सके ।उन्होंने कहा कि यदि पीबीएम अस्पताल द्वारा भी किसी प्रकार की कोई सहायता इस संदर्भ में मांगी जाती है तो बीएसएफ पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने बताया कि यह कोविड केयर सेंटर पिछले डेढ़ साल से चल रहा है तथा वर्तमान में कोरोना
की स्थितियों को देखते हुए इसके साथ ही 5बेड का आई सी यू भी स्थापित किया गया है। जिसके द्वारा जवानों को ऑक्सीजन सहित विभिन्न सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराई जा सके।इसके साथ ही बॉर्डर एरिया पर एक विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है जो कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी ग्रामीण व्यक्ति या बीएसएफ के किसी जवान को रेस्क्यू करने के लिए उपयोग में लाई जा सकती है ।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में बीएसएफ आईजी पंकज गुंबर की अग्रणी भूमिका रही है जिनके माध्यम से न केवल व्यवस्थाओं में सहयोग मिला है बल्कि उनके द्वारा इसके लिए धन की आपूर्ति भी करवाई गई है। 













 
							 
							

Add Comment