NATIONAL NEWS

बीकानेर ब्लड सेवा समिति :प्लाज्मा दान की संख्या हुई 28 और 16 मई को लगेगा रक्तदान शिविर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रक्तदान और प्लाज्मा दान के लिए अग्रिम पंक्ति में कार्यरत संस्था बीकानेर ब्लड सेवा समिति के रक्तमित्र एवं कार्यकारिणी सदस्य वैभव पणिया ने अपना पांचवा प्लाज्मा दान देकर बीकानेर में सबसे ज्यादा बार प्लाज्मा देने का रिकॉर्ड कायम किया।उन्होंने आज दो जरूरतमन्द मरीजो के लिए अपना CCP प्लाज्मा दान दिया, इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम को अविश राखेचा जैन ने अपने पिताजी भामाशाह स्व. नथमल जी राखेचा की पुण्य स्मृति में अपना प्रथम प्लाज्मा दान समिति के माध्यम से दिया।

संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया कि शनिवार तक कुल 28 प्लाज्मा दान दाताओं के माध्यम से 56 सीसीपी डोज़ बनाकर मरीज़ो के लिए प्रदान की गई। प्लाज्मा दान के दौरान राजकीय ब्लड बैंक पीबीएम के डॉ प्रेम पड़िहार, डॉ ऋषि माथुर, डॉ ईशान जोशी, डॉ मनोज सैनी, डॉ गौतम हर्ष और समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), रक्तमित्र तरूण सिंह शेखावत, चंचल शर्मा और मुकुल डागा उपस्थित रहें।
समिति के रक्तमित्र अपने जन्मदिवस को खास बनाने के लिए, रक्तदान जैसे पुण्य अवसर का आयोजन भी करवाते रहते है। बीकानेर ब्लड सेवा समिति के कार्यकारिणी सदस्य मुखराम जाखड़ कानिस्टेबल नया शहर थाना बीकानेर के जन्मदिन पर रविवार 16 मई को पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। बीकानेर ब्लड सेवा समिति के सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में मुखराम जी स्नेही स्वजन, मित्र आदि श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर आकर रक्तदान करेंगे और इस शिविर में समिति के रक्तवीर भी शामिल होंगे, उसके साथ ही मुखराम जी के सहकर्मियों राज. पुलिस के जवानों का भी सहयोग रहेगा। समिति के प्रभारी एवं सचिव श्री विक्रम इछपुल्याणी जी (अरोड़ा) ने युवाओं से अपील की है कि वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान अवश्य करे ताकि किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!