NATIONAL NEWS

बीकानेर! मलकीसर की रोही में हिरण का शिकार:शिकारी गिरफ्तार, हिरण का शव बरामद, दो फरार शिकारियों को पकड़ने के लिए वन विभाग दे रहा दबिश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मलकीसर की रोही में हिरण का शिकार:शिकारी गिरफ्तार, हिरण का शव बरामद, दो फरार शिकारियों को पकड़ने के लिए वन विभाग दे रहा दबिश
मलकीसर बड़ा गांव की रोही में मंगलवार देररात को हिरण शिकार हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग व टाइगर फोर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर शिकार के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया तथा साथ ही हिरण का शव भी मौके से बरामद कर लिया गया। टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ को जीव प्रेमियों द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई।उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना देकर वन विभाग की टीम व टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता अलग अलग गाड़ियों से घटना स्थल पर पहुंचे। शिकारी को वन विभाग की टीम ने मौके से पकड़ा व हिरण के शव को भी मौके से कब्जे में लिया। धोरों में रात के अंधेरे में टाइगर फोर्स व वन विभाग की टीम ने काफी मेहनत करके शिकार के आरोपी को दबोचा। राजू कायल, रविंद्र बिश्नोई, चंद्रपाल बिश्नोई, वन विभाग टीम के लेखराम गोदारा, वीरेंद्र बेनीवाल, विजयपाल, सुशीला कुमारी के सहयोग से ये सफलता मिली।
शिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए रात के अंधेरे में धोरों में वन विभाग की गाड़ी पीछा करते हुए रास्ते में रेत में फंस गई। बाद में टाइगर फोर्स टीम की गाड़ी से शिकारियों का पीछा कर एक शिकारी को पकड़ा गया। शिकार में तीन युवक शामिल थे। दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
वन विभाग ने किया मामला दर्ज : रोही मलकीसर में मंगलवार रात को 3 शिकारियों द्वारा एक चिंकारा हिरण का शिकार कर लिया गया जिसमें एक शिकारी विनोद कुमार नायक गांव शेखसर मौके पर पकड़ा गया। जेठाराम नायक व रमेश कुमार नायक फरार हो गए। इन दोनों फरार शिकारियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पूर्णमल गोदारा, वनपाल लेखराम गोदारा, वनरक्षक विजयपाल वीरेंद्र वेदप्रकाश सुशीला कुमारी, वनरक्षक रविन्द्र सिंह बुधवार को रोही मलकीसर बड़ा में शिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन शिकारी घर से फरार मिले। मृत हिरण का पोस्टमार्टम करवाकर दफना दिया गया।
सिरेमिक रिसर्च सेंटर फिर से संचालित किया जाएगा
वर्ष 2019 से बंद पड़ा सिरेमिक इलेक्ट्रिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फिर से संचालित किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को सिरेमिक इलेक्ट्रिक रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर और बीटीयू के बीच एमओयू हुआ। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के प्रयास से हुए इस एमओयू पर बीटीयू के प्रतिनिधि सिरेमिक हेड संजीत कुमार और सिरेमिक इलेक्ट्रिक विकास समिति की सचिव मंजू नैण गोदारा ने हस्ताक्षर किए। कलेक्टर ने बताया कि इस सेंटर के पुनः शुरू होने से विभिन्न टेस्ट के साथ बीटीयू की और से सिरेमिक से संबंधित इंजीनियरिंग के कोर्स भी करवाए जा सकेंगे। इससे उद्योगों के साथ विद्यार्थियों को भी लाभ मिल सकेगा।
22 फरवरी तक 360 तक पहुंचेगा अधिकतम पारा
लगातार बढ़ रहा तापमान 22 फरवरी तक बढ़ेगा। दिन का पारा 36 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। रात का पारा भी 15 डिग्री पार हाेगा। उसके बाद हवा का रुख बदलेगा और वापस तापमान में आंशिक गिरावट हाे सकती है। बुधवार काे अधिकतम पारा 33.7 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!