
देखे विडियो लिंक पर क्लीक करे : 👉 https://fb.watch/iQGYVkmOpM/
अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही चार पिस्टल सहित चार जनों को किया गिरफ्तार देखे वीडियो
bikaner #बीकानेर #bikaner_police IGP Bikaner Bikaner Police Rajasthan Police
बीकानेर। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार पिस्टल सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन वांछित अपराधी है। जिन्हें पुलिस की विशेष टीम व तीन थानों की पुलिस टीम ने पकड़ा है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि गंगाशहर,कोतवाली व नयाशहर की टीम ने भुट्टों का बास निवासी सिकन्दर भुट्टों,बंगलानगर निवासी मूलचंद,रामचंद्र डूडी,गंगाशहर निवासी रामधन को हिरासत में लिया है। जिनसे चार पिस्टल बरामद किये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनमें से सिकन्दर भुट्टों,मूलचंद व रामधन वांछित अपराधी है। जिन पर आम्र्स एक्ट और धारा 307 के मामले नापासर,सदर व कोटगेट थाने में दर्ज है।
Add Comment