बीकानेर में कार-पिकअप में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
जयपुर: राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक कार और पिकअप की टक्कर में कार सवार दंपत्ति और उनके एक आठ माह के बच्चे की मोत हो गई.

थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीतासर गांव के पास जयपुर की ओर जा रही एक कार की सामने से आ रही तरबूज से भरी एक पिकअप जीप से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार जयपुर के विद्याधर नगर निवासी गजेन्द्र सिंह चौहान (37) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी शुचि चौहान (35) और कार में पीछे बेठे एक आठ माह के बच्चे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. पुलिस मामलें की जांच कर रही है.











Add Comment