डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन के तहत बीकानेर में 750 से अधिक स्मार्ट टीवी वितरण
बीकानेर। राज्य सरकार के डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन के तहत आज बीकानेर के रविंद्र रंगमंच में जिला प्रशासन एवं भामाशाहों के सहयोग से 750 सौ से अधिक स्मार्ट टीवी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने दूरदर्शन तथा आकाशवाणी से विशेष बातचीत में कहा कि इस प्रकार के डिजिटल माध्यम से अध्यापक की अनुपस्थिति में भी शिक्षण कार्य सुचारु रुप से चल सकेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग, बीकानेर के जिला कलेक्टर तथा भामाशाहों के सहयोग से यह एक अभिनव प्रयोग है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डिजिटल माध्यम से पढ़ाई हुई इसलिए यह बहुत अच्छा साधन बन गया है और अब इससे सुदूर गांव में बैठे बालक भी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं।
राज्य सरकार में मंत्री तथा विधायक गोविंद राम मेघवाल ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि आने वाले समय में है बच्चों की शिक्षा पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहां की शिक्षक का कोई विकल्प नहीं है परंतु कोरोना काल में जिस प्रकार ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता महसूस हुई है उस आधार पर स्मार्ट टीवी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला सकते हैं।
जिला उद्योग संघ की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने कहा कि जिला उद्योग संघ ने डीपी पच्चीसिया सहित अनेक भामाशाहों से संपर्क साध कर राज्य सरकार के डिजिटल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन के तहत स्मार्ट टीवी वितरण कार्यक्रम में सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि इससे एक शिक्षक विद्यालय, विषय अध्यापकों की कमी वाले विद्यालय तथा जहां शिक्षक शिक्षार्थी संख्या में कुछ विषम अनुपात है वहां इस संसाधन के माध्यम से शिक्षा सबके लिए सुगम हो सकेगी। इस अवसर पर हाल ही में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मूक बधिर विद्यालय में विज्ञान की वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता गुलाटी ने कहा कि यह बहुत अच्छा नवाचार है तथा ई कंटेंट के माध्यम से गांव गांव ढाणी ढाणी तक हर बच्चा पढ़ाई से जुड़ सकेगा।
Add Comment