18-19 दिसंबर को होने वाली संगोष्ठी हेतु कमेटियों का गठन
बीकानेर। धोरा री धरती बीकानेर के गजनेर रोड स्थित जाट भवन धर्मशाला में दिनांक 18-19 दिसंबर, 2022 को विश्व के महान दार्शनिक मनोवैज्ञानिक एवं समाजशास्त्रियों का शिक्षा में योगदान विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु जस्सूसर गेट स्थित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांतीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन कर समितियों का गठन किया गया।जिसमें पंजीयन समिति का प्रभारी तरुण चौधरी एवं डॉ. भारतीय सांखला, यातायात समिति का प्रभारी कौशल कुमार भोजक एवं संदीप भाटी, स्वागत समिति का प्रभारी डॉ. विजय आचार्य एवं डॉ. रेनू शर्मा, सम्मान समिति में डॉ. मनीषा एवं डॉ. प्रियंका श्रीमाली, भोजन समिति में डॉ. नरेंद्र कुमार श्रीमाली को शामिल किया गया है।
मीटिंग कार्यक्रम में भवानी सिंह पंवार, मनोज कुमार, आशीष व्यास, सुमन दवे आदि उपस्थित थे।

Add Comment