NATIONAL NEWS

बीकानेर में तीन दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी, दो ने पीट-पीट कर दी हत्या

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

तीन दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी, दो ने पीट-पीट कर दी हत्या

बीकानेर.श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के धीरदेसर गांव में तीन दोस्तों ने पहले साथ बैठकर शराब पी और बाद में एक दोस्त की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। वारदात शुक्रवार देररात को अंजाम दी गई।

मृतक रात से शनिवार शाम तक घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो वह खेत में मृत मिला। इस पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा ने बताया कि धीरदेसर चोटियान निवासी गोमन्दराम 60 पुत्र जोधाराम मेघवाल शनिवार को अपने दोस्त बीरबलराम व रावताराम के साथ खेत गया था। खेत में तीनों ने शराब पी। शराब पीने के बाद तीनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

तब तैश में आकर बीरबलराम व रावताराम ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे तब तक लाठियों से पीटा जब तक वह मर नहीं गया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। तीनों व्यक्तियों के गांव में नहीं आने पर परिजनों को शक हुआ।

परिजनों ने तलाश किया तो खेत में मिला शव

पुलिस के अनुसार गोमन्दराम शुक्रवार शाम को घर से कहीं जाने का कह कर निकला था। रास्ते में उसकी मुलाकात रिश्तेदार व दोस्त बीरबलराम व रावताराम से हुई। तीनों ने शराब पार्टी का कार्यक्रम तय किया। देररात को गांव की रोही िस्थत दुर्गाराम के खेत में बने कमरे में जाकर शराब पार्टी की।

वहां पर विवाद होने पर बीरबलराम व रावताराम ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। शनिवार दाेपहर तक जब गोमन्दराम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव में रिश्तेदारों में पता किया लेकिन नहीं मिला। बाद में खेतों की तरफ गए तब दुर्गाराम के खेत में बने कमरे में गोमन्दरात का शव मिला जो लहुलूहान हालत में था।

हत्या का मामला दर्ज, आरोपी राउंडअप
एसएचओ अशोक बिश्नोई ने बताया कि मृतक के बेटे भजनाराम की रिपोर्ट पर बीरबलराम व रावताराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। परिजनों ने वारदात की सूचना शाम को ही दी। आरोपियों को राउंडअप कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!