NATIONAL NEWS

बीकानेर में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और बलात्कार का आरोप, मामला दर्ज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और बलात्कार का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर.छतरगढ़. जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने एवं बलात्कार करने का मामला आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने छतरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है।
छतरगढ़ पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने क्षेत्र के निहाल खां, उसके भाई सद्दाम खान, कुरबाना, मां सतना बानो व दोस्त सादक खान पुत्र शेरू खान एवं कश्मीर खान पुत्र फुल्लु खां पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने एवं बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी निहाल खां उसे बहला फुसला कर ले गया था। आरोपियों ने उसे प्रताडि़त किया। एक कमरे में बंद रखा। इतना ही नहीं किसी से बात भी नहीं करने देते थे। आरोपियों ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।

धर्म परिवर्तन कराने से इनकार करने पर आरोपियों सादक व कश्मीर के साथ सौदा कर दिया। उसका देह शोषण कराया। देह शोषण से मिली राशि सतना बानो को दी गई। आरोपियों ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया।दो दिन पहले आरोपियों चंगुल से भाग आई

पीडि़ता 25 मई को आरोपियों के चंगुल से भाग कर अपनी मां के पास आई। पीडि़ता ने मां को अपनी पीड़ा बताई। वह मां के साथ छतरगढ़ थाने गई लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। तब पीडि़ता पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मिली और परिवाद दिया। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद छतरगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

युवक के पिता ही हुई थी हत्या

एएसआई काशीराम कस्वां ने बताया कि निहाल खां करीब साल-डेढ़ साल पहले छतरगढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती को बहला-फुसला कर ले गया था। तब युवती के परिजनों ने निहाल खां के पिता के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई थी। अब युवती ने उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!