DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बीकानेर में नकली नोटों सहित युवक गिरफ्तार, पड़ोसी देश तक फैले हो सकते हैं तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
बीकानेर में नकली नोटों सहित युवक गिरफ्तार, पड़ोसी देश तक फैले हो सकते हैं तार #बीकानेर  #bikaner

बीकानेर में नकली नोटों सहित युवक गिरफ्तार, पड़ोसी देश तक फैले हो सकते हैं तार
बीकानेर। बीकानेर में लगभग तीस हजार रुपए के नकली नोटों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही युवक से जाली मुद्रा बनाने में काम आने वाले पेपर सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। इस संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता में आज एएसपी अमित कुमार ने बताया कि महावीर प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थानाजेएनवीसी को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि कैमल फार्म रोड से बीकानेर की तरफ आने वाली रोड पर एक युवक मोटरसाईकिल पर आ रहा है। जिसके पास भारतीय जाली मुद्रा है जिसके बाद मौका पर पहुंच कर नाकाबंदी की गयी व मोटरसाईकिल सवार युवक मनोज कुमार पुत्र हंसराज उम्र 27 वर्ष निवासी गायना कॉलोनी बज्जू खालसा पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 29,600रू मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा, जाली मुद्रा तैयार करने के सफेद रंग के कागज जिन पर आरबीआई व भारत लिखी हुई हरे रंग की आरबीआई सिक्यूरिटी थ्रेड लगी है तथा कागज के अन्दर चार जगह पर महात्मा गांधी का वाटरमार्क लगा हुआ को जब्त किया गया है व मुद्रा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है। सूत्रों की माने तो सिक्योरिटी थ्रेड लगा ये कागज भारत में नही मिलता जिससे इसके तार पाकिस्तान या चीन से जुड़े हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज कुमार द्वारा सफेद रंग के कागज जिन पर आरबीआई व भारत लिखी हुई हरे रंग की आरबीआई सिक्यूरिटी से लगी हुई को कुलदीप कुमार पुत्र श्री कैला चन्द्र निवासी लुधियाना पंजाब से प्राप्त करना बताया है जिस पर उक्त व्यक्ति को दस्तयाब करने के लिये मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक मय टीम दलीपसिंह हेड कानि, सायबर सेल, श्री सूर्यप्रकाश कानि 1555, रघुवीरदान कानि 934 व लखविन्द्र कानि, डीएसटी को पंजाब की रवाना किया था। उक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुलदीप कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र जाति विश्वकर्मा निवासी बी 670 सलीम टपरी स्वरूप नगर लुधियाना पंजाब को दस्तयाब किया गया है जिसको वास्ते अनुसंधान बीकानेर लाया जा रहा है। जिससे प्रकरण के सम्बंध में विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वह भी नोट लेते वक्त सावधानी बरतें तथा रात के समय व्यापार करने वाले ठेले वालों इत्यादि से विशेष सावधानी रखते हुए ग्राहक से पैसे लेने का अनुरोध किया।ये नोट 500, 200 या 2000 के हो सकते हैं।मामले की जांच कोटगेट के कार्यवाहक थानाधिकारी राजेंद्र लेघा को दी गई है। एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन में जांच की जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!