NATIONAL NEWS

बीकानेर में नकल गिरोह का पर्दाफाश, ब्लू टूथ सहित नकल की अन्य डिवाइस की जब्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

**बीकानेर: बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां नकल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के पास से ब्यू टूथ सहित नकल की अन्य डिवाइस जब्त की गई है. इस बारे में एसपी योगेश यादव ने जानकारी दी है. थानाधिकारी गंगाशहर रानीदान, व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर विश्नोई ने इस मामले में कार्रवाई की है. आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) में बहुप्रतिक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari Recruitment Exam) के पहले चरण की परीक्षा शुरू हो गई हैं. पहली पारी में सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक परीक्षा होगी. 23 और 24 अक्टूबर को 5 हजार 378 पदों के लिए पटवारी चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पहली पारी के बाद 2:30 से शाम 5:30 बजे तक दूसरी पारी में परीक्षा ली जाएगी.

*परीक्षा में 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी पंजीकृत:*

परीक्षा में 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. महिला अभ्यर्थियों की संख्या 5 लाख 2 हजार 307 है. 24 अक्टूबर यानि कल करवा चौथ की वजह से अधिकतर महिला अभ्यर्थियों को आज आयोजित होने वाली दोनों पारियों की परीक्षा में ही रखा गया है. 23 जिलों में आयोजित होने वाली परीक्षा में जयपुर और दौसा समेत ज्यादातर ज़िलों में नेटबंदी की गई है. सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद है. अभ्यर्थी 22 से 26 अक्टूबर तक रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!