NATIONAL NEWS

बीकानेर में पटवारी से परेशान किसान ने किया सुसाइड का प्रयास:खेत को लेकर परेशान कर रहे थे, तंग आकर छिड़का पेट्रोल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पटवारी से परेशान किसान ने किया सुसाइड का प्रयास:खेत को लेकर परेशान कर रहे थे, तंग आकर छिड़का पेट्रोल

बीकानेर के महाजन में सीमा ज्ञान नहीं करने पर पटवारी से नाराज एक किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया। घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब किसान तहसील कार्यालय में पटवारी के पास अपने ही खेत के सीमा ज्ञान के लिए गया था। बार-बार चक्कर काटने के बाद भी उसे अपना खेत नहीं बताने से आहत होकर किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया।

घेसुरा निवासी ताराचंद गोदारा का खेत रामबाग माइनर के पास है। इसमें कुछ माह पूर्व सीमा ज्ञान के दौरान ताराचंद को पटवारियों ने कहा कि यह जमीन आपकी नहीं है। आपकी दूसरी तरफ है तो आप यह जमीन इसके मालिक को दे दीजिए।

ताराचंद ने वह जमीन एक पक्ष को दे दी और अपनी जमीन की निशानदेही भी ले ली। मगर थोड़े ही समय बाद वह जमीन हरियाणा के लोगों द्वारा खरीद ली गई। सीमा ज्ञान के दौरान पटवारियों की टीम ने भी वह जमीन हरियाणा वालों को दे दी।

पहले मना किया फिर वही जमीन दे दी

ताराचंद से कहा कि- आप की जमीन दूसरी है जो कि उसने पहले ही छोड़ दी थी। मगर अब उस जमीन का कमर्शियल कन्वर्जन भी हो चुका है और निर्माण कार्य भी हो चुका है। पटवारियों द्वारा व तहसील प्रशासन द्वारा लगातार परेशान करने को लेकर परेशान किसान ताराचंद गोदारा ने सोमवार को तहसील परिसर के पास स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

पेट्रोल छिड़कने के बाद आसपास बैठे लोगों ने उसे पकड़कर बैठाया। तहसील से नायब तहसीलदार भी उससे मिलने के लिए बाहर आए। शरीर पर डालने की वजह से उसे घबराहट होने लगी और सांस में तकलीफ होने लगी तो उसे पास में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर उसकी स्थिति गंभीर होती देख पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

तहसीलदार बोले- किसान मानने को तैयार नहीं

महाजन उप तहसील के नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव ने बताया कि उसकी जमीन का सीमा ज्ञान पटवारियों की टीम गठित करके करवा दिया गया है। मगर किसान ताराचंद गोदारा पटवारियों द्वारा करवाए गए सीमा ज्ञान मानने से मना कर रहा है।

उसके कहे अनुसार सीमा ज्ञान करने के बाद भी वह संतुष्ट नहीं हो पा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर लूणकरणसर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा भी महाजन पहुंचे और वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!