बीकानेर। बीकानेर में पुलिस, टेलीकम्युनिकेशंस तथा ट्रैफिक एडीजी अनिल पालीवाल ने विभिन्न थानों , श्रीडूंगरगढ़ थाने , विमेन सेल और एससी-एसटी सेल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी कावेंद्र सागर की अगुवाई में थाना पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और गर्मजोशी से स्वागत किया।
पालीवाल ने सभी थाना परिसरों का गहन निरीक्षण किया और पुलिस मेस में पहुंचकर जवानों के साथ भोजन भी किया। उन्होंने जवानों से संवाद करते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। इसके अलावा, उन्होंने सीएलजी बैठक भी आयोजित की, जिसमें दुर्घटनाओं को कम करने और अपराध नियंत्रण के लिए रणनीतियों पर चर्चा हुई।
इस दौरान एडीजी पालीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ई-चालान और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, अलवर, दौसा और सवाई माधोपुर जैसे क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लगाकर ऑटोमेटेड ई-चालान काटे जा रहे हैं।
उन्होंने ब्लाइंड स्पॉट्स को चिन्हित कर दुर्घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। इसके अलावा, उन्होंने ग्रामीण इलाकों में भी हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की।
पालीवाल ने अपराध नियंत्रण और गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी कावेंद्र सागर, एडिशनल एसपी विनोद कुमार, सीओ निकेत पारीक, सीआई जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न थाना स्टाफ मौजूद रहा।
Add Comment