बीकानेर।आज सुबह से बारिश अपना कहर बरपा रही है ।कल दोपहर बाद से आसमान में बादल छाए रहने के बाद और आज अल सुबह से कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण हर जगह पानी ही पानी भर गया और बात करे बीकानेर कृषि मंडी में तो यहां किसानों के सामने बारिश के कारण बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है। मंडी में अभी मूंगफली की अच्छी आवक है जिसके चलते हजारों टन मूंगफली के ढेर बीकानेर कृषि मंडी में लगे हैं।मौसम विभाग की चेतावनी के बाबजूद यहां मंडी प्रशासन ने कोई तैयारियां नही की जिसके कारण किसानों की कई क्विंटल मूंगफली बरसात के पानी के साथ मंडी में बहती नजर आई । बारिश होने से सर्दी में इजाफा तो हुआ ही है साथ ही बारिश की वजह से जिले का यातायात भी प्रभावित हुआ है ।
Add Comment