NATIONAL NEWS

बीकानेर में राज्यकर विभाग की कार्रवाई:दो मिठाई कारोबारियों के यहां सर्वे, टैक्स से ज्यादा रिटर्न क्लेम उठाया,15 लाख का जुर्माना लगाया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राज्यकर विभाग की कार्रवाई:दो मिठाई कारोबारियों के यहां सर्वे, टैक्स से ज्यादा रिटर्न क्लेम उठाया

  • विभाग के अतिरिक्त आयुक्त निहाल चंद बिश्नोई ने बताया कि खाजूवाला में जब्त एक सरसों से भरे ट्रक से 15 लाख रुपए जुर्माने के वसूल किए

राज्यकर विभाग की टीम ने बीछवाल स्थित दो मिठाई निर्माताओं के यहां सर्वे कर दस्तावेजों को कब्जे में लिया। दोनों फर्मों के यहां प्रथम दृष्टया गलत इनपुट लेने के प्रमाण मिले हैं। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) निहाल चंद बिश्नोई ने बताया कि दोनों फर्मों के रिटर्न की गहनता से जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टैक्स से ज्यादा रिटर्न क्लेम उठाने वाली फर्मों की लगातार जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में उपायुक्त सुभाष भालोटिया, सहायक आयुक्त दिनेश चौधरी, सुखराम गोदारा, हरिराम सायच, राज्य कर अधिकारी विवेकानंद आर्य, परमेंद्र सिंह भाटी, पवन चौधरी, परवेज खान, ज्योत्सना बारूपाल तथा कर सहायक विक्रम देवड़ा व सुशीला मौजूद थी।

सरसों की जब्त गाड़ी से 15 लाख रुपए का जुर्माना वसूला

विभाग के अतिरिक्त आयुक्त निहाल चंद बिश्नोई ने बताया कि खाजूवाला में जब्त एक सरसों से भरे ट्रक से 15 लाख रुपए जुर्माने के वसूल किए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक में भरा कर चोरी का सरसों खाजूवाला से हनुमानगढ़ जाने की तैयारी में था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!