NATIONAL NEWS

बीकानेर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपक जलाने पर झगड़ा:पुलिस और विहिप कार्यकर्ताओं में भी हुआ विवाद, दो पुलिसकर्मियों को हटाया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपक जलाने पर झगड़ा:पुलिस और विहिप कार्यकर्ताओं में भी हुआ विवाद, दो पुलिसकर्मियों को हटाया

बीकानेर

मामले में कार्रवाई नहीं करने पर थाने के आगे लोग धरने पर बैठ गए। - Dainik Bhaskar

मामले में कार्रवाई नहीं करने पर थाने के आगे लोग धरने पर बैठ गए।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव और पटाखे जलाने को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। गाली-गलौच कर मारपीट भी की। वहीं पुलिस के एफआईआर दर्ज नहीं करने पर लोगों ने प्रदर्शन किया। विहिप कार्यकर्ताओं भी पहुंचे और उनका पुलिस से विवाद हो गया। मामला एसपी तेजस्वनी गौतम तक पहुंचा, जिसके बाद एफआईआर के आदेश दिए गए साथ ही दो पुलिसकर्मियों को थाने से हटा दिया गया।

पूगल थानाधिकारी रवि कुमार मीणा ने बताया कि आडूरी गांव के चक 1 केडब्ल्यूएम निवासी टीकम सिंह राठौड़ ने मामला दर्ज करवाया है। 22 जनवरी की शाम वह खेत में दीपोत्सव के बाद पटाखे जला रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले हनीफ खान सहित अन्य लोगों ने अभद्रतापूर्वक गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। धार्मिक कार्य में बाधा पहुंचाई।

पुलिस ने धार्मिक कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने के मामले में हनीफ खान, बशीर खान, ताजू खान सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले मंगलवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पूगल थाने पहुंच गए। विहिप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में विवाद हुआ तो उन्होंने थाने के आगे प्रदर्शन किया। मामला बिगड़ते देख खाजूवाला सीओ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की।

विरोध को देखते हुए सीओ ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से वार्ता की। उनसे वार्ता के बाद एएसआई जेठाराम व हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह यादव को तुरंत प्रभाव से थाने से रिलीव कर दिया। थाना अधिकारी रवि कुमार मीणा ने बताया कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!