NATIONAL NEWS

बीकानेर में सर्दी का 57 साल का रिकॉर्ड टूटा : दूसरे दिन भी जमी बर्फ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। कोहरे और शीतलहर के चलते राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी है। हालत यह है कि रात और दिन एक जैसे सर्द हो रहे हैं। हनुमानगढ़, गंगानगर और धौलपुर में तो दिन का तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। वहीं, जयपुर में सर्दी को देखते हुए आठवीं क्लास तक की छुट्टियां मकर संक्रांति तक बढ़ा दी गई हैं। इधर, ठंड ने बीकानेर में 57 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। जबकि दूसरे दिन भी सीकर, फतेहपुर और जोबनेर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। *आज बीकानेर में पारा 0 पर दर्ज हुआ, जिससे वहां कई जगह बर्फ जम गई। बीकानेर में जनवरी के महीने में सबसे कम तापमान 1964 में दर्ज हुआ था। इसके बाद शुक्रवार को तापमान 0 पर दर्ज हुआ है।* जयपुर, कोटा में आज न्यूनतम तापमान 3.6, गंगानगर में 4.7, उदयपुर में 5.8, जोधपुर 6.5, जैसलमेर 6.2, अजमेर 4.4 और बाड़मेर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू में आज लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। यहां तीन दिन बाद पारा माइनस से प्लस में आया। यहां आज न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!