DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बीकानेर में सेना के 2 जवानों ने किया सुसाइड:BSF हेड कॉन्स्टेबल ने घर में फंदा लगाया, 15 साल बाद होमटाउन में मिली थी पोस्टिंग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में सेना के 2 जवानों ने किया सुसाइड:BSF हेड कॉन्स्टेबल ने घर में फंदा लगाया, 15 साल बाद होमटाउन में मिली थी पोस्टिंग

बीकानेर

बीकानेर में 18 घंटे में 2 जवानों ने सुसाइड कर लिया। गुरुवार दोपहर 12:30 बजे BSF के हेड कॉन्स्टेबल बंशीलाल सारस्वत (41) ने घर के बेसमेंट में रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। 15 साल की नौकरी के बाद कुछ महीने पहले ही उन्हें गृह जिले में पोस्टिंग मिली थी।

इससे पहले, बुधवार शाम 7 बजे महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तैनात सेना के जवान संतोष पंवार (30) निवासी नासिक (महाराष्ट्र) ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया था। साथी जवानों ने काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा तो वह पंखे से लटके मिले। दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

बंशीलाल सारस्वत को BSF में खास मौके पर सम्मानित भी किया जा चुका था। (फाइल फोटो)

बंशीलाल सारस्वत को BSF में खास मौके पर सम्मानित भी किया जा चुका था। (फाइल फोटो)

घर के बेसमेंट में किया सुसाइड जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने बताया- शिवबाड़ी में BSF जवान बंशीलाल सारस्वत के सुसाइड की सूचना मिली थी। उनका शव घर के बेसमेंट में पंखे से लटका था। बंशीलाल 15 साल से बीएसएफ में तैनात थे। वह हेड कॉन्स्टेबल के पद पर थे। मामले को लेकर बंशीलाल के छोटे भाई दामोदर ने बताया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं थी। हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

BSF रेंज के पास ही बनवाया था घर बंशीलाल के भाई दामोदर ने बताया- BSF में 15 साल की नौकरी के दौरान बंशीलाल देश के अलग-अलग हिस्सों में रहे। कुछ महीने पहले ही उन्हें बीकानेर में स्थित रेंज मुख्यालय में पोस्टिंग मिली थी। इसी कारण बीएसएफ रेंज मुख्यालय से 1 किमी दूर स्थित शिवबाड़ी क्षेत्र में ही घर बना लिया था।

बच्चों की पढ़ाई बीकानेर में ही हो रही है। ऐसे में वह अपने गांव हेमेरा कम ही आते थे। सिर्फ खास मौके पर ही गांव आते थे।

जानकारी के अनुसार, बंशीलाल के सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सुसाइड के वक्त उन्होंने शूज पहने हुए थे। खादी का मफलर पहना हुआ था।

8 महीने पहले हुई थी पोस्टिंग उधर, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में तैनात संतोष पंवार नासिक (महाराष्ट्र) ने सुसाइड कर लिया था। सूचना के बाद सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। संतोष पंवार की पोस्टिंग करीब 8 महीने पहले महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुई थी। बुधवार शाम वह कैंप से अपने कमरे में चले गए थे। काफी देर से कमरा बंद था। साथियों को शक हुआ तो कमरे के बाहर से आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

काफी देर तक दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन जब गेट नहीं खोला वे उसे तोड़कर अंदर गए। कमरे में संतोष फंदे से लटके हुए मिले। सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। सुसाइड के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!