बीकानेर।बीकानेर में आजहिंदू नव वर्ष पर धर्म यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ। बीकानेर परकोटे से एमएम ग्राउंड से शुरू हुई जो पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल होते हुए नत्थूसर गेट पहुंची।जहां जगह जगह स्वागत हुआ। इसके बाद धर्मयात्रा गाजे बाजे के साथ बारहगु़वाड चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाडा होते हुए दाऊजी मंदिर पहुंची। यहां धर्मयात्रा का स्वागत किया गया। दाऊजी मंदिर से जोशीवाडा, कोटगेट में सर्व समाज व सर्व समुदायों की ओर से भी धर्मयात्रा पर जमकर पुष्पवर्षा की गई। धर्मयात्रा केईएम रोड, सादुलसिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ के आगे पहुंच धर्मसभा में बदल गई। यहां महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें शहर के महंत, पीठाधीश्वरों सहित अनेक साधु संतों ने मंच पर आकर धर्मयात्रा के सफल होने की बधाई दी और महाआरती संपन्न कराई। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई।
धर्म यात्रा में अनेक नेता भी शामिल हुए। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास के साथ बीकानेर भाजपा नेताओं ने धर्मयात्रा में की पुष्पवर्षा व महाआरती में हुए शामिल।भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अगुवाई में भाजपा जिला पदाधिकारियों ने धर्मयात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया भाजपा नेता जूनागढ़ के आगे महाआरती में भी शामिल हुए।
भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, मोहन सुराणा, श्यामसुंदर चौधरी, नरेश नायक, हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत, अनिल शुक्ला, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, मुकेश ओझा, प्रकाश मेघवाल, मनीष आचार्य, अरुण जैन, उपासना जैन, मघाराम नाई ने स्वागत किया।
विधायक व्यास के साथ किशन चौधरी, जेपी व्यास, अनिल आचार्य सहित अनेक भाजपा नेता भी मौजूद थे। हिन्दू जागरण मंच के एडवोकेट शैलेष गुप्ता व कैलाश भार्गव सहित अन्य पदाधिकारी भीड़ में ही मोर्चा संभाले हुए थे। इन लोगों का जगह जगह माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।
गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारहगुवाड, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाडा, दाऊजी मंदिर, जोशीवाडा, कोटगेट आदि पर जोरदार स्वागत किया गया।
धर्मयात्रा में किसी तरह का व्यवधान नहीं पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा भी माकूल इंतज़ाम किए गए।
विजुअल धर्म यात्रा bikaner
Add Comment