NATIONAL NEWS

बीकानेर रेल मंडल पर अब”रोड मोबाइल वाहन”से होगी रेलकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच, मिलेंगी विशेष सुविधाएं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल पर अब रोड मोबाइल वाहन (स्वास्थ्य जांच शिविर) के तहत अब रेल कर्मियों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा- निर्देशानुसार बीकानेर रेल मंडल पर ‘रोड मोबाइल वाहन’ के नाम मंडल के स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं रेलवे अस्पताल से दूरस्थ क्षेत्रों के रेलकर्मियों को उनके आवास या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है। उक्त सुविधा बीकानेर रेल मंडल पर 21 नवंबर 2024 से शुरू की गई है। “रोड मोबाइल वाहन” के तहत दिनांक 11.12.2024 को बेनिसर, डूंगरगढ़ एवं बीघा स्टेशनों पर सुबह 10:00 बजे से 15:00 बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, उक्त स्टेशन बीकानेर-रतनगढ़ खंड पर स्थित हैं। इस रोड मोबाइल अभियान के तहत आज दिनांक 11.12. 2024 तक 300 से अधिक रेलकर्मी लाभान्वित हो चुके हैं। इस अभियान के तहत रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उनके पर्यावरणीय कारणों की भी हेल्थ इंस्पेक्टर के द्वारा जांच की जा रही है एवं कारण पाए जाने पर उनका निस्तारण भी किया जा रहा है, जैसे डेंगू का पेशेंट पाए जाने पर उनके घर की आसपास की स्थिति को जांचना एवं गंदा पानी आदि इकट्ठा पाए जाने पर उनके निस्तारण सम्बन्धी निर्देश देकर, व्यवस्था करवाना। इसके साथ ही कर्मचारी की वेतन से संबंधित विसंगतियों को दूर करने हेतु एक कर्मचारी कल्याण निरीक्षक की व्यवस्था भी की गई है।


रोड मोबाइल वाहन(स्वास्थ्य जांच शिविर) के अंतर्गत आगामी दिनांक को निम्न स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। 16 दिसंबर 2024 को परसनेऊ, राजलदेसर स्टेशनों पर, जो बीकानेर रतनगढ़ खंड पर स्थित हैं, दिनांक 17 .12.2024 को मोलीसर-जोहारपुरा स्टेशनों पर जोकि बीकानेर से चूरू खंड पर स्थित हैं, इसी प्रकार दिनांक 18. 12.2024 को देपालसर, चुरु स्टेशनों पर जो कि बीकानेर- चूरू खंड पर स्थित हैं। इस रोड मोबाइल वहां चिकित्सा शिविर में डॉ. लवनेश गुप्ता, डॉ.समीर,डॉ. शीशराम सहित अन्य अटेंडेंट आदि अपनी सेवाएं देंगे। रोड मोबाइल वाहन (स्वास्थ्य जांच शिविर) का समय 10:00 बजे से 15:00 बजे तक रहेगा।
इस प्रकार बीकानेर रेल मंडल रेलकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर सजग है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!